आज-कल पूरे बिहार में सीवान के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज, कर्मियों की कार्यशैली, और चिकित्सा पदाधिकारी का प्रबंधन को लेकर हर तरफ सराहना हो रही है। बता दे की तीन महीने पहले अस्पताल की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन जब से अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर अंशु अंकित ने पदभार संभाला उन्होंने इस सरकारी अस्पताल की काया पलट कर रख दी। सरकार अस्पताल की स्थिति देख कर उन्होंने इसे निजी अस्पताल की तरह बनाने का सोच लिया था और अस्पताल की व्यवस्था को सुधारना शुरू किया।
सीवान : सरकारी अस्पताल बना कॉरपोरेट हॉस्पिटल, चिकित्सा पदाधिकारी की गई सराहना।
