सोमवार को सीवान के बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज और भगवानपुर प्रखण्ड के सैकड़ों रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले बसंतपुर के बरवा कलां सरकारी स्कूल के परिसर में धरना दिया, जहा स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानन्द प्रसाद भी मौजूद रहे। उनके अनुसार, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह लोग राज्यस्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे। उनकी कुल 9 मांगों में से कुछ मांगे थी की रसोइयों को चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले, रसोइयों का मानदेय 1650 रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करें और रसोइयों को मातृत्व और विशेष अवकाश दिया जाए।