सिवान के बड़हरिया प्रखंड के तरवारा रोड पर स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर इंटर कॉलेज में नए सत्र की पढ़ाई को लेकर वर्ग संचालन की शुरुआत की गई। कई विवादों के कारण कॉलेज बंद था, इसलिए वर्ग संचालन भी नहीं हो रहा था। प्रबंधक ई आलोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में 75 प्रतिशत उपस्थित कॉलेज के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य है। साथ ही बच्चो को ड्रेस कोड का पालन करने के साथ आई कार्ड को लेकर ही कॉलेज आना होगा।
सिवान : अम्बेडकर इंटर कॉलेज में नए सत्र की पढ़ाई के लिए शुरू हुआ वर्ग संचालन।
