सोमवार को सीवान के सिसवन प्रखंड में स्थित जगदीशपुर गांव में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान की हार्ट अटैक आने से मौत हुई हैं। मृतक जवान की पहचान 55 वर्षीय रोज मोहम्मद के रूप में हुई हैं, जो पंजाब के फिरोजपुर बटालियन 16 में कार्यरत थे। तो वही, जगदीशपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में उनकी पत्नी अकबरी खातून सहायिका के पद पर कार्यरत है, बड़ा बेटा मो. इरफान खेती-बाड़ी का काम संभालता है, छोटा बेटा मो. आरिफ बंगाल में कमांडो के पद पर कार्यरत है और छोटी बेटी जोरा खातून अविवाहित हैं।
सीवान: छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत।
