तीन दिन पहले सीवान में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। उसी सिलसिले में महिला का भाई आदित्य कुमार सिंह ने शनिवार को एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। मृतक महिला के भाई के अनुसार सेमरिया गांव निवासी सुरेंद्र राय के साथ उसकी बहन बेबी कुमारी की शादी हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। ससुराल वालों ने 10 लाख रुपए और बुलेट गाड़ी की भी मांग उठाई थी। जो वह लोग पूरा नहीं कर पाए। 31 सितंबर को बहन के ससुराल वालों के पड़ोसी से उनको खबर मिली कि 30 अगस्त को ही उसकी बहन की मौत हो गई थी और ससुराल वालों ने उन्हे बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। आदित्य का आरोप है कि हत्या का सबूत मिटाने के लिए उन लोगों ने चुप कर दाह संस्कार किया था।
सीवान : बहन की हत्या का इंसाफ मांगने SP से मिलने पहुंचा भाई।
