राज्य स्तरीय अंतर जिला बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सिवान स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में कई मैच खेल गए। शनिवार को अंडर 17 ग्रुप में एकलव्य बिहार और समस्तीपुर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जहा दो गोल से एकलव्य बिहार की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया। तो वही अंडर 17 ग्रुप का सेमी फाइनल मुकाबला सिवान और कटिहार के बीच खेला गया, जिसमें एक गोल से सीवान की टीम विजेता रही। साथ ही सीवान और समस्तीपुर के बीच खेले गए अंडर 14 मुकाबले में भी 4 गोल से सीवान की टीम विजेता बनी।