बीडीसी सदस्य तिलेश्वर राम ने सीवान के गोरेयाकोठी में हुए फायरिंग व विवाद के मामले को लेकर थाने में केस दर्ज करवाया हैं। तिलेश्वर राम के अनुसार, रविवार रात आठ बजे गोरेयाकोठी समिति के सदस्य श्याम बली प्रसाद के घर वह एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहा पहले से मौजूद हनी वर्मा, प्रेम चंद साह और कृष्णा सिंह ने उन्हे देख कर उनको बात करने के लिए बुलाया। जिसके बाद बातो ही बातो में उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उन पर फायरिंग भी की। हालांकि पूरे घटनाक्रम को आरोपित हनी वर्मा ने इनकार कर इसे झूठा करार दिया है।
सिवान : फायरिंग व विवाद के मामले में बीडीसी सदस्य ने केस दर्ज कराया।
