सिवान के ब्रह्मस्थान गांव में चर्चित कारोबार कांड के मास्टरमाइंड राजकुमार शर्मा के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ही आरोपी के घरवालों ने हमला कर दिया, जिस दौरान तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। थानाध्यक्ष संजीव कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर कुछ लोगों के साथ आपराधिक योजना बना रहा हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो, उन पर यह हमला हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार शर्मा, पिता मनिन्द्र शर्मा, माता संगीता देवी और भाई राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सीवान : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल।
