सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र में स्थित इंटवा गांव में जमीन संबंधी विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में युवक और दोनों पक्ष के कई लोगों गम्भीर रूप से घायल हुए। साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस को की है। जिसके बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया हैं। तो वही चाकू से हमला करने वाले आरोपी संतोष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिवान : जमीन संबंधी विवाद में चाकू से युवक पर हमला।
