सीवान : पांच सूत्री मांगों को लेकर DRCC के कर्मियों का अनिश्चतकालीन हड़ताल।


Siwan: An indefinite strike of DRCC personnel regarding five -point demands.

मंगलवार से सीवान के जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के सभी कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिस वजह से डीआरसीसी कार्यालय का काम पूरी तरीके से बाधित हो चुका हैं। इसी हड़ताल को लेकर सोमवार की शाम ही कर्मियों ने डीआरसीएसी कार्यालय पर नोटिस चिपका दिया था। कर्मियों की 5 मांगों में से कुछ मांगे है की सभी स्टेट विंडो ऑपरेटर और मल्टीपर्पज असिस्टेंट के लिए अनुशंसाओं को लागू किया जाए, महंगाई के अनुसार SWO तथा MPA का निर्धारण किया जाए और वर्तमान मानदेय में 10 हजार की बढ़ोतरी की जाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen