सिवान में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार और प्रयोग को लेकर पुलिस और प्रशासन साथ मिलकर काम करेंगे। इसी मामले को लेकर एसडीएम के कार्यालय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया था। एसडीएम सुनील कुमार और एसडीपीओ फिरोज आलम ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी। साथ ही इस बैठक में सीवान सदर और पचरुखी के सीओ बीडीओ, नगर मुफसिल सराय, महादेवा के थानेदार भी मौजूद थे, जो खुद भी इस मिशन का भाग रहेंगे।
सिवान : बढ़ते ड्रग्स के प्रयोग और कारोबार के कारण एन्टी ड्रग्स अभियान चलाएगी प्रशासन व पुलिस।
