सीवान: एडीएम ने 62 एकड़ सरकारी भूमि की अवैध जमाबंदी को रद्द किया।


Siwan: ADM canceled the illegal Jamabandi of 62 acres of government land.

33 रैयतों द्वारा सीवान के 62 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध रूप से अपने नाम से जमाबंदी कर लिए जाने के बाद रैयतों को एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने जमीन पर अपनी अधिकारिता सिद्ध करने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन पर्याप्त समय प्राप्त होने के बावजूद अपना अधिकार कोई भी रैयत सिद्ध नहीं कर पाए। जिसके बाद एडीएम ने अवैध रूप से 62 एकड़ सरकारी भूमि पर की गई जमाबंदी को रद्द कर दिया और संबंघित सीओ से इन भूमि को सरकारी संपदा पंजी में दर्ज करने का निर्देश जारी किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen