सीवान: गोपालपुर जाम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत


Siwan: A young man dies after being hit by a tractor in Gopalpur jam

सीवान जिले के गोपालपुर जाम क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. । मृतक की पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी 25 वर्षीय दिलदार कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने मामा के घर गोपालपुर मे रहता था और सब्जी बेचता था. शनिवार की शाम दिलदार सब्जी बेचकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान गोपालपुर महादेव मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दिलदार कुमार को टक्कर मार दी. जिससे दिलदार कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen