बुधवार को सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र में मजदूर की साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है। तो वही चोर ने खुद को लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र में स्थित मदारपुर गांव का निवासी और अपने पिता का नाम ज्ञानचंद डोम बताया है। हालांकि उसने अब तक अपने नाम का खुलासा नहीं किया है।
सीवान : साइकिल चोरी करते पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।
