मंगलवार को सिवान के भगवानपुर हाट प्रखंड में स्थित ई-किसान भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहा प्रभारी बीएओ सह कृषि समन्वयक सोनू कुमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मनुष्य के स्वास्थ्य की उपचार की तरह मिट्टी के स्वास्थ्य की भी जांच और उपचार करना आवश्यक है। मिट्टी का स्वस्थ सही होने पर ही फसल उत्तम होगी। सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान को आगे आने की जरूरत है।
सिवान: किसान भवन में विश्व मृदा दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन।
