सीवान के स्टेशन रोड पर स्थित बंधन बैंक में ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का राइफल छीनकर एक युवक भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ कर रायफल वापस ले ली गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया हैं। युवक किला नवलपुर का निवासी है। होमगार्ड जवान नित्यानंद पाठक के अनुसार युवक ने स्मैक का सेवन किया था और नशे में होने के कारण वह अपना नाम भी ठीक तरह से नहीं बता पा रहा था।
सीवान : बैंक गार्ड का रायफल छीनकर भागा नशे में धुत्त युवक।
