सीवान : कबाड़ी के पास से एक 12 बोर का रिपीटल गन और पिस्टल बरामद।


Siwan: A 12 -bore repeal gun and pistol recovered from Kabadi.

सीवान के नगर थाना क्षेत्र में स्थित श्रद्धानंद बाजार में पुलिस ने चोरी के हथियार बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, श्रद्धानंद बाजार में एक रिक्शा पर कबाड़ी वाला बोरी में कबाड़ को लेकर जा रहा था, लेकिन बोरे में स्थानीय लोगो को हथियार जैसी चीज दिखाई दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बोरे की जांच की, जहा से उनको सीडी कैसेट, देसी शराब की पाउच, एक 12 बोर का रिपीटल गन और पिस्टल मिला। इसी दौरान कबाड़ी वाला मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर, कबाड़ी वाले की जांच में जुट गई हैं।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen