सीवान के दो स्थानों पर छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन के अनुसार बड़हरिया की सियारी और मुफस्सिल थाना के पक्वलिया ढाल से उन्होंने करीब 837 लीटर शराब से लदी एक पीकअप जब्त किया था। जिसमें 336 लीटर अंग्रेजी शराब,198 लीटर देसी और 313 लीटर बीयर की बोतल थी। छापेमारी के दौरान उन्होंने वैशाली जिले के निवासी सुनीत राय नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। जबकि ब्रह्रॉयस के सियाड़ी निवासी नागा यादव नाम का तस्कर भागने में सफल रहा।
सीवान: 837 लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
