शनिवार को सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड में स्थित एक बाजार में कुछ उचक्कों ने एक पुलिस जवान से 50 हजार रुपए चोरी कर लिए। खबर के अनुसार, रघुनाथपुर प्रखंड के निवासी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत उपेन्द्र कुमार पांडेय अपना मकान बनाने के लिए एसबीआई बैंक में 50 हजार रुपए निकालने गए थे, लेकिन जब वह घर लौट रहे थे कुछ उचक्कों ने झोले में ब्लेट मार कर उनके पूरे रूपए लूट कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित उपेन्द्र कुमार पांडेय ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।
सीवान: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से 50 हजार रुपए उचक्कों ने उड़ाए।
