शनिवार और रविवार को सिवान के हसनपुरा प्रखंड के अंतर्गत सभी 117 बीएलओ द्वारा सम्बंधित सभी बूथों पर कैम्प लगाया गया। जहा हसनपुरा प्रखंड के अंतर्गत 109 दरौंदा विस क्षेत्र से 73 बीएलओ और 108 रघुनाथपुर विस क्षेत्र से 44 बीएलओ ने अपने अपने बूथों पर प्रपत्र-6, 7 और प्रपत्र- 8 को प्राप्त करेंगे। बता दें कि 1 जनवरी 2024 में जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष हो चुकी है, वह लोग विशेष कैम्प के माध्यम से प्रपत्र-6 प्राप्त कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा ले।
सिवान: 117 बीएलओ द्वारा लगाया जाएगा विशेष कैम्प।
