सीवान सदर के निवर्तमान SDM रामबाबू बैठा का ट्रांसफर हाजीपुर सदर में करवाया गया हैं। मंगलवार को शहर के मैरेज हॉल में रात 8.30 बजे उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जहा सीवान सदर SDPO फिरोज आलम ने उन्हे बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस विदाई समारोह में SDM रामबाबू बैठा ने अपनी बात रखी। उनके अनुसार वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानते है कि उनको देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जनस्थली पर सेवा देने का मौका प्राप्त हुआ। जहा से उनको भी लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है।
सीवान सदर के SDM का तबादला पे विदाई सम्मान समारोह का आयोजन।
