बुधवार को माले कार्यकर्तायों ने जमादार मांझी के हत्यारों की गिरफतारी की मांग करते हुए सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड में स्थित कर्णपुरा बाजार पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के दौरान दरौली विधायक सत्यदेव राम ने बताया की उनके पट्टीदारी में 23 नवंबर को बारात आयी थी, जहा सामंती ताकतों ने उनके साथ मारपीट की और जब परिजनों ने आरोपियों पर केस किया, तब 3 दिसंबर को आरोपियों ने पीट-पीटकर कर जमादार मांझी की हत्या कर दी।
जमादार मांझी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए माले कार्यकर्तायों का विरोध प्रदर्शन।
