31 अगस्त को सीवान के प्रारंभिक स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी होगी। खबर के अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने आवदेन के माध्यम से ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीवान को अनुरोध किया था कि विद्यालय के अवकाश तालिका में रक्षा बंधन घोषित अवकाश तीस अगस्त है, पर हिन्दू पंचांग में रक्षा बंधन 31 अगस्त को है। इसलिए तालिका में संशोधन कर 31 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी निर्धारित किया जाना चाहिए। जिसके बाद 26 अगस्त को ज्ञापांक 2997 के माध्यम से जारी आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने प्रारंभिक विद्यालयों में 31 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश घोषित कर दिया गया हैं।
31 अगस्त को सिवान के स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी।
