शुक्रवार को सिवान के पचरुखी में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग बिजली का नया तार लगाने की मांग उठा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार कई सालों से लचर अवस्था में है। कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद उन लोगों ने कोई कदम नहीं उठाया। बता दें कि शुक्रवार की रात को बिजली का तार टूट कर एक महिला के ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जख्मी महिला का इलाज सीवान सदर अस्पताल में करवाया जा रहा हैं।
सीवान में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन, बिजली के टूटे तार से घायल हुई थी महिला।
