मंगलवार को सीवन के दरौंदा स्थानीय बाजार पर सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जहा भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व किया। तो वही, इस प्रतिवाद मार्च के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की सीवन के विग्रह गांव में दलित परिवार के लोगो के घर पर रखे पुआल को कुछ आरोपियों ने आग लगा दिया और दलित परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन दलितों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने भी इस बारे में कोई करवाई नही की। साथ ही, माले नेता जयशंकर पंडित जब अगले दिन दलितों के पास गए, तब अपराधियों ने उनपर भी हमला किया।
सीवन गोलीकांड को लेकर भाकपा माले कार्यक्रतायों का विरोध प्रदर्शन।
