सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने युवक के सर को भारी पत्थर से कुचल दिया है। जिस वजह से शव का पहचान करना मुश्किल है। साथ ही मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया गया हैं। शव के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल का कवर, 10 का दो नोट और सीवान से बनारस जाने का एक टिकट बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात शव।
