बाबा महेंद्रनाथ धाम पर श्रावणी मेले की तैयारी कर ली गई है पूरी । कल से होगा जलाभिषेक।


Preparations for the Shravani fair at Baba Mahendranath Dham have been completed. There will be Jalabhishek from tomorrow.

सिसवन/सिवान:- सिवान छपरा सीमा पर स्थित सिवान जिले के सिसवन प्रखण्ड में अध्यात्म की उर्वर भूमि बाबा महेंद्रनाथ धाम पर श्रावणी मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 04जुलाई मंगलवार से हर हर महादेव के नारों के साथ बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हुवे श्रावणी मेले का सुभारंभ होगा। बाबा महेंद्रनाथ धाम स्थित कमलदह सरोवर की घेराबंदी कर सरोवर के घाट पर एक निश्चित सीमा क्षेत्र के बाद जल में प्रवेश वर्जित रखा गया है। सरोवर में गोताखोरो तथा मोटर बोट्स की तैनाती की गई है।

क्या है प्रशासनिक व्यवस्था ?

​​​​​​बाबा महेंद्र धाम स्थित मुख्य मंदिर से करीब 200 मीटर पूरब विश्वकर्मा मंदिर के पास प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे बैरिकेटिंग कर वहा से पश्चिम मुख्यमंदिर के तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वही दुसरी तरफ मुख्य मंदिर से करीब 250 मीटर पश्चिम स्थित पंचायत सरकार भवन के पास बैरिकेटिंग कर वहा से पूरब मुख्य मंदिर के तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के तरफ आने वाले अन्य मार्गो पर भी बैरिकेटिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर के अंदर तथा बाहर मेले में दो शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। प्राथमिक उपचार तथा एंबुलेंस की भी उपलब्ध रहेंगे।

अरघा के माध्यम से होगा जलाभिषेक।

आपको बता दे की इस बार मलमास की वजह से सावन का महीना 59दिनों का लगा है इस वावत इस बार 59दिनों तक हर हर महादेव के नारे गुजेंगे। पिछले वर्ष हुवे घटना के बाद प्रशासन तथा मंदिर प्रबंधन द्वारा इस बैरिकेटिंग कर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए दो अलग अलग कतार बनाए गए है तथा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जाएगा इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के कपाट से बाबा भोलेनाथ का दर्शन करते हुवे अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen