सिवान में स्थित महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में पार्क बनाने और पोखरा के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला पर्यावरण समिति ने बैठक हुई। इसमें एमएस ग्रीन डेवलपमेंट की हावड़ा की कंपनी द्वारा जीआईटी ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। समिति ने जिले में प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पौधे का नर्सरी तैयार करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया। वन विभाग को प्रमुख सड़कों के किनारे पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद एवं अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने जिला पर्यावरण प्लान के अनुमोदन के लिए सहमति दी।
महेंद्र नाथ मंदिर परिसर में पार्क बनाने की योजना, जिला पर्यावरण समिति ने दी मंजूरी
