लोहार समुदाय के लोगों ने जाति गणना में कोड देने की मांग की: समाज में मुद्दे को उठाने की मांग


People of Lohar community demanded code in caste census: demand to raise the issue in society

बिहार के सीवान में लोहार समाज के लोगों ने जाति गणना में अपने लिए कोड देने की मांग की है। इस मांग के समर्थन में लोहार समाज के लोगों ने बताया कि लोहार जाति का नाम उनके खतियान में दर्ज होने के बावजूद उनके लिए कोड नहीं दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग पटना में इस मामले को दर्ज करने के बाद भी लोहार समुदाय के लिए अलग से कोड जारी नहीं किया जाना अन्यायपूर्ण है। लोहार समाज के लोगों ने समाज में इस मुद्दे को उठाने की मांग की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen