सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दवा दुकान से चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की है। चोर की पहचान फतेहपुर के निवासी मयंक गुप्ता के रूप में हुई है। दवा दुकानदार सुनील कुमार के अनुसाए बीते चार दिनों से दो युवक एविल दवा खरीदने आ रहे थे। दोनों के हाव भाव उनको संदिग्ध दिख रहे थे। मंगलवार को दोनों चोर दुकान से 5 हजार रुपए चोरी कर भाग रहे थे। जिस दौरान स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया है और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। पकड़ा गया युवक किसी गिरोह का हिस्सा है या नहीं पुलिस अब इन मामलों पर जाच कर रही है।
दवा दुकान से चोरी करने के आरोप में लोगों ने चोर की जमकर की पिटाई।
