सोमवार की शाम सिवान के हसनपुरा प्रखंड में स्थित एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में एक डेढ़ साल की बच्ची की जेनरेटर से दबकर दर्दनाक मौत हुई है और इसी मामले मे सुनिल पाठक, राहुल पाठक सहित बच्चा प्रसाद को नामजद किया गया है। मृतका की पहचान वार्ड पार्षद सद्दाम अली की इकलौती बेटी आयत खातून के रूप में हुई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की हादसे के समय तीनों आरोपी ठेला से जेनरेटर उतार रहे थे और बच्ची जब खेलते-खेलते वहां से गुजर रही थी, तब आपसी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने बच्ची पर जनरेटर का धक्का दे दिया था।
जेनरेटर से दबकर डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत।
Add DM to Home Screen