बीआरसी केंद्र के प्रांगण में ई-शिक्षा-कोष ऐप के कैम्प का आयोजन


Organizing e-education-cloth app in BRC center premises

बुधवार को सिवान के हसनपुरा स्थित बीआरसी केंद्र के प्रांगण में हसनपुरा के शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी के नेतृत्व में ई-शिक्षा-कोष ऐप से संबंधित कैम्प का आयोजन किया गया था। जहा शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए डाटा ऑपरेटरों ने ई-शिक्षा-कोष में सत्यापन के कार्यों और डाटा प्रोमोट का निष्पादन किया। इस कार्यक्रम में डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, विकास कुमार, रामाशंकर, राजेश कुमार, लेखापाल नीरज कुमार और सभी संकुलों के एचएम उपस्थित हुए।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen