गुरुवार की देर शाम सीवान के तरवारा प्रखंड के जीबीनगर थाना क्षेत्र में स्थित भलुवाड़ा गांव में कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 40 हजार रुपए लूट लिए और बीते 10 दिनों के अंदर अपराधियों ने तीसरी बार लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित मोहम्मदपुर गांव के निवासी पीड़ित फाइनेंस कर्मी राजू कुमार ने थाने में केस दर्ज करवाया। जिसके बाद, पुलिस अब सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने लूटे 40 हजार।
