शहाबुद्दीन की बरसी पे हिना शहाब ने राजद पर बोला हमला, कहा-पटना से कोई श्रद्धांजलि देने नहीं आया


On the anniversary of Shahabuddin, Hina Shahab attacked RJD, said no one came to pay tribute to

सीवान: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोला है. बुधवार को अपने पति की बरसी पर प्रतापपुर गांव गईं हिना ने कहा कि पटना में किसी को शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि देने तक की फुर्सत नहीं थी. हिना शहाब ने कहा, "जब मेरे पति जीवित थे, तो यहां काफी हलचल होती थी,नेताओं और कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ होती थी. लेकिन आज मुझे यहां राजद का कोई नेता नजर नहीं आता है . हिना ने राजद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ''आज मेरे पति की पुण्य तिथि पर पटना से एक भी बड़ा नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं आया, इससे पता चलता है कि लोग अपने नेताओं की उनके न रहने पर कितनी परवाह करते हैं.'' हिना शहाब ने आगे कहा कि मेरे पति किसी खास पार्टी या किसी खास जाति के नेता नहीं थे. मोहम्मद शहाबुद्दीन समाज के दबे-कुचले, पिछड़े और गरीब लोगों के नेता थे और ऐसे लोगों को आज भी न्याय नहीं मिला है. गौरतलब है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन की 1 मई 2021 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में मौत हो गई थी.  लालू प्रसाद यादव के खासमखाश माने जाने वाले शहाबुद्दीन को हत्या मामले में अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, इस मामले में शहाबुद्दीन को भगोड़ा घोषित किया गया था और 2005 में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। शहाबुद्दीन के खिलाफ हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज थे।वर्तमान में हिना शहाब सीवान लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हैं

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen