फाइलेरिया, हाथीपांव जैसी लाइलाज बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ, पिरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च एवं पीसीआई जैसे सहयोगी संगठनों द्वारा सिवान के सभी चयनित प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार, विगत बैठक के दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमडीए की सफलता को लेकर नाइट ब्लड सर्वे के आयोजन में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं और पंचायत जनप्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
खतरनाक बीमारी के उन्मूलन के लिए सीवान के चयनित प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया गया।
