नरायणपुर गांव: जमीन की चारदीवारी तोड़कर राड चोरी, पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की


Narayanpur Village: Rad theft by breaking the boundary wall of the land, police initiated action against ten people

सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में जमीन की चारदीवारी तोड़कर लोहे की राड चोरी करने के मामले में रामेश्वर शाह ने दस लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत कर्ता रामेश्वर साह ने बताया  कि उन्होंने अपनी निजी जमीन पर बाउंड्री बनवाई थी तथा उसमे लोहे की रॉड रखी थी, जिसको गांव के राहुल कुमार, कृष्णा यादव, राजेन्द्र यादव, लालमोहन यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रेमचंद यादव, अवध यादव, विजय यादव, रंजन यादव, रविंद्र प्रभारकर और अनजाने दस लोगों ने चारदीवारी को तोड़कर रॉड को उठा ले गए । रामेश्वर साह को चिंता है कि आरोपी और उनके परिवार को क्षति पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen