सीवान के जीरादेई में लोहार संघ ने जाति आधारित गणना का विरोध किया। समिति के नेताओं ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी समस्या को सुनाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोहार जाति को कमार जाति के उपजाति में गिनती क्रम संख्या 13 पर कराई जा रही है। सरकार से मांग की है कि एक स्वतंत्र कोड जारी करे, ताकि लोहार जाति के लोग भी अपनी जनगणना करा सकें।
सीवान के जीरादेई में लोहार संघ का जाति आधारित गणना का विरोध
