बुधवार को लायंस क्लब व रेल प्रशासन ने सीवान जंक्शन पर वैशाली एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छठ पूजन के बाद वापस घर जा रहे यात्रियों को मुफ्त में भोजन पैकेट का वितरण किया। इस दौरान एसीएम विशाल कुमार, प्रेसिडेंट रूपेश कुमार, आरपीएफ़ इंस्पेक्टर आर के सिन्हा और गणेश दत्त पाठक मौजूद रहे। प्रेसिडेंट रूपेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्री भोजन ही नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए लायंस क्लब द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए जनरल बोगी के यात्रियों को मुफ्त में भोजन पैकेट बांटा गया है।