मंगलवार की देर रात को सीवान के नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह के पास कुछ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मृतक कारोबारी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित टड़वा गाव के निवासी 40 वर्षीय सेराज खान के रूप में हुई है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या।
