श्रीमद भागवत कथा के दौरान कृष्ण-जन्म का मंचन।


Krishna-birth staged during Srimad Bhagwat Katha in Marachi village

मराछी गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान कृष्ण-जन्म का मंचन किया गया। कंस की क्रूरता और बासुदेव-देवकी की वेदना के मंचन से लोगों की आंखें छलक उठीं। कृष्ण-जन्म होते ही माहौल में कृष्ण-भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। मुख्य कथा वाचक नर्वदेश्वर मणि शास्त्री ने कहा कि धरती पर जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर सारे दुखों का हरण करते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen