फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोतिहारी बनाम सीवान के बीच।


Know which team made their place in the final match of the football tournament.

कुछ दिनों से सीवन के हुसैनगंज प्रखंड में स्थित खेल मैदान में डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में चल रहा है और गुरुवार को नशा क्लब सीवान एवं यूनाइटेड क्लब सीवान के बीच फुटबाल मैच खेल गया। हांलाकी, समय खत्म होने तक टीम की हार जीत का फैसला न होने के बावजूद पेनल्टी शूटआउट के बाद नशा क्लब सीवान को विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद अब 17 फरवरी को महिला खिलाड़ियों का एकदिवसीय फुटबाल मैच और 18 फरवरी को मोतिहारी बनाम सीवान नशा क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen