जद (यू) ने सीवान से मौजूदा सांसद कविता सिंह को झटका दिया


JD (U) shocked the current MP from Siwan Kavita Singh

सीवान मे राजनीति करवट ले रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) (जद(यू)) ने बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह और मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है। । यह कदम शनिवार को पार्टी द्वारा पूर्व जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाह को फिर से शामिल करने के बाद उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा को आश्वासन दिया गया था कि उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा सीवान से जेडीयू की उम्मीदवार होंगी. सीवान लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व डॉन से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन ने चार बार किया है। जद (यू) के सूत्रों से संकेत मिलता है कि एक सांसद के रूप में उनके प्रदर्शन और सीवान में अपना समर्थन बढ़ाने की पार्टी की रणनीति जैसे कारकों के कारण कविता सिंह को बदला गया है। रमेश सिंह कुशवाह का क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है और वो जीरादेई से विधायक रह चुके है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen