सोमवार को सिवान आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आयोजित की थी, जहा विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों के बीच दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और जिला आपदा प्रभारी वृषभानु कुमारी चंद्रा को डीएम ने इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया। तो वही, इस समीक्षा बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा, बृष भानु कुमारी चंद्रा, विभाग के प्रधान लिपिक राजेश कुमार यादव सहित प्रोग्रामर मो. जाहिद अब्बास मौजूद रहे।
विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों पर भुगतान करने का निर्देश।
