बिहार के सिवान जिले की यह घटना है, सूडान में भारतीय युवक की सेना के जवानों द्वारा हत्या कर दी गई है। घटना में युवक के परिवार का कहना है कि उसकी मौत उसे अरबी भाषा नहीं जानने की वजह से हुई है। युवक की पत्नी को भी उसका चेहरा तक नहीं देखने दिया गया। परिवार अब उसका शव भारत लाने और उसके साथी को सुरक्षित वापसी के लिए भारतीय दूतावास से मदद मांग रहा है। स्थानीय प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है। घटना के बाद से परिवार को उसके साथी से संपर्क नहीं हो रहा है। युवक का नाम अरविंद कुमार साह है और वह बिहार के सीवान जिले के निवासी हैं।
सूडान में भारतीय युवक की अरबी भाषा नहीं जानने पर मौत
Add DM to Home Screen