सिसवन सिवान: सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2023 में स्वर्ण पदक लाकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त किया है। 15 व 16 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में आकाश सेंट्रल स्कूल के 17 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें 2 प्रतिभागी पूजा कुमारी व अभय कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है। इस प्रतियोगिता में राज्य के हर जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया था
छात्रों ने रजत व कांस्य भी जीता
इस प्रतियोगिता के दौरान अनिकेत उपाध्याय, नैतिक सिंह, अनन्या कुमारी, खुशी नारायण, प्रीति कुमारी, व खुशी सिंह ने रजत पदक जीता। तथा आर्यन गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, दिव्यांश शेखर, आदित्य राज भगत, व प्रियंका कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।
प्रखंड के डेरा राय के बंगरा गांव निवासी उमेश राम और सोनिया देवी की पुत्री पूजा एक अत्यंत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। इसके बाद भी उसने सतत प्रयास के जरिए राष्ट्रीय स्तर की खेल में खेलने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। वही अभय कुमार चैनपुर बाजार निवासी दयाशंकर प्रसाद व रिंकी देवी का पुत्र है।
आकाश सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर मिथिलेश भारती ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेलकूद में भी सफल बनाना है। ट्रेनर व जिला जूडो कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक कुमार ने कहा कि किसी भी खेल में अगर खिलाड़ी हारते हैं तो उनका ट्रेनर हार जाता है। और जीतते हैं तो उनका ट्रेनर भी जीतता है।