गुरुवार की शाम को सिवान की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। हालाकी शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। खबर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दरौली से भारी मात्रा में शराब लादकर एक तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी में ले जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और तुरंत मैरवा और गुठनी पुलिस को तस्कर की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस भी आरोपियों का पीछा करने लगी। तब तस्कर सिसवा बुजुर्ग गांव के एक मैदान में गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जब्त की गई गाड़ी का नंबर झारखंड का है। गाड़ी से पुलिस ने 2 लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब बरामद की है।
छापेमारी में स्कॉर्पियो गाड़ी से 2 लाख रुपए की शराब जब्त की गई।
