पिछले 4 साल में 4 किलोमीटर में मौजूद पक्की सड़क की नहीं हुई मरम्मत।


In the last 4 years, there was no repair of the paved road in 4 kilometers.

पिछले 4 साल में एक भी बार सीवान के चैनपुर से महानगर नहर के बीच करीब 4 किलोमीटर में मौजूद पक्की सड़क की मरम्मत नहीं हुई है और इसी वजह से बरसात में इस सड़क की हालत बेहद दयनीय हो जाती है। बता दे की, 2019 में चैनपुर बाजार से महानगर के बीच की इस सड़क का पुनर्निर्माण हुआ था और सड़क की मियाद कब की खत्म होने के बावजूद विभाग के इंजीनियर व जनप्रतिनिधियों की नजरे जर्जर हो चुकी सड़क की तरफ नहीं पड़ी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen