अवैध तरीके से स्कूलों की जमीन से मिट्टी काटने पर प्रशासन सख्त।


In Siwan district of Bihar, those who cut soil from school land were banned

बिहार के सिवान जिले के प्राइमरी, मिडिल तथा हाई स्कूलों की जमीन से मिट्टी काटने वालों पर प्रशासन सख्त हो गई है।,इस संबंध में, समग्र शिक्षा के डीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवांछित तत्वों द्वारा मिट्टी की कटाई को तत्काल रोका जाना चाहिए। डीपीओ ने इसकी जांच कर प्रतिवेदन की भी मांग की है। साथ ही, डीपीओ ने स्कूलों के शौचालयों में ताला बंद करने वाले शिक्षकों पे भी नाराजगी जताई । डीपीओ ने सभी बीईओ से कहा है कि निरीक्षण के क्रम में पाया जा रहा है कि विद्यालय के शौचालय में ताला बंद है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen