सोमवार दोपहर करीब एक बजे सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग इलाके की सिमी ज्वेलर्स में 7 बदमाशों ने लुटपाट की। खबर के अनुसार दुकान के अंदर घुस कर हाथों में पिस्टल लेकर 5 अपराधी सभी को धमकाने लगे। साथ ही काउंटर में रखा कैश और सोने-चांदी के गहने भी बैग में भरने लगे। यह तक की आरोपियों ने ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की। इस घटना को अंजाम देते समय दो आरोपी दुकान के बाहर खड़े थे। पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी के अनुसार बदमाशों ने 57 लाख रुपए के 900 ग्राम सोने के जेवर और 25 किलो चांदी के जेवर साथ ही 3 लाख 63 हजार रुपए कैश लूट कर ले गए है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है।
कट्टा लेकर फिल्मी स्टाइल में 7 बदमाशों ने 70 लाख की लूट की ज्वेलरी शॉप में।
