बैकुंठपुर क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाले 55 सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के उपस्थिति में शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में इन कर्मियों की जांच की गई। जांच टीम में डॉक्टरों के साथ दस स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल थे। इस कार्यक्रम के तहत पांच पंचायतों के सुरक्षाकर्मियों की भी जांच की गई। जांच में उन्हें ब्लड प्रेशर, कोरोना संक्रमण, शुगर, थायराइड, यूरिक एसिड, फाइलेरिया, ब्लड कल्चर और अन्य जांच की गई। बीडीओ ने बताया कि इसे हर महीने कराया जाएगा और पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार किया जा रहा है ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच और उपचार सुनिश्चित हो सके।
बैकुंठपुर में:55 सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच
Add DM to Home Screen